All-Round Moeen Ali Stars As England Level West Indies T20I Series (Image Source: Google)
कप्तान मोइन अली के ऑलराउंड खेल के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार (29 जनवरी) को बारबाडोस में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मोइन अली-जेसन रॉय ने ठोके अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 8 रन के कुल स्कोर पर टॉम बैंटन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जेसन रॉय औऱ जेम्स विंस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। रॉय ने 42 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, वहीं विंस ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए।