Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद PAK टीम से जुड़े, लेकिन टूटा बड़ा नियम

14 अगस्त,नई दिल्ली। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। हफीज को बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते टीम से अलग आइसोलेशन में रखा गया था। ...

Advertisement
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2020 • 02:22 PM

14 अगस्त,नई दिल्ली। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। हफीज को बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते टीम से अलग आइसोलेशन में रखा गया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2020 • 02:22 PM

हफीज ने बुधवार (12 अगस्त) को अपने ट्विटर अकाउंड पर एक फोटो पोस्ट की थी। एजेस बाउल में टीम होटल से सटे हुए गोल्फ कोर्स में उन्होंने एक 90 साल की महिला फैन के साथ यह फोटो खिंचवाई थी। यह गोल्फ कोर्स बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा था। लेकिन इस फोटो में साफ दिख रहा है कि हफीज ने दो मीटर की दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग नियम को तोड़ा है। जिसके चलते पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आइसोलेट कर दिया। 

Trending

बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ और गुरुवार को उसकी रिर्पोट निगेटिव आई। जिसके बाद वह दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।

हालांकि बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें नियम तोड़ने के लिए 5 दिन तक आइसोलेशन में रहना था और दो बार उनका कोरोना टेस्ट होना था।

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी बायो-सिक्योर बबल के नियम को तोड़ा था। जिसके बाद उन्हें उस सीरीज के दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था और पांच दिन तक टीम से अलग आइसोलेशन में रखा गया था।   

Advertisement

Advertisement