Mohammad Hafeez (Google Search)
14 अगस्त,नई दिल्ली। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। हफीज को बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते टीम से अलग आइसोलेशन में रखा गया था।
हफीज ने बुधवार (12 अगस्त) को अपने ट्विटर अकाउंड पर एक फोटो पोस्ट की थी। एजेस बाउल में टीम होटल से सटे हुए गोल्फ कोर्स में उन्होंने एक 90 साल की महिला फैन के साथ यह फोटो खिंचवाई थी। यह गोल्फ कोर्स बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा था। लेकिन इस फोटो में साफ दिख रहा है कि हफीज ने दो मीटर की दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग नियम को तोड़ा है। जिसके चलते पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आइसोलेट कर दिया।
बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ और गुरुवार को उसकी रिर्पोट निगेटिव आई। जिसके बाद वह दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।