इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की वापसी हुई है, जो वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा लगाए गए बैन के चलते पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) बाएं टखने में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रसेल ने पहले टी-20 में 30 रन की पारी खेली थी और दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं थे।
जोसेफ की वासपी से शमर जोसेफ टीम से बाहर गए हैं औऱ रसेल की जगह गेंदबाजी ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर टीम में आए हैं। वेस्टइंडीज पहले दो मुकाबले हारकर फिलहाल सीरीज में 2-0 से पिछड़ी हुई है। सीरीज में बने रहने के लिए मेजबान टीम को गुरुवार को होने वाला मुकाबला जीतना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान बिना अनुमति के मैदान से बाहर चले जाने के कारण अल्जारी पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दो मैचों का बैन लगाया था। इस कारण एक ओवर तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर थे। घटना के लिए सार्वजनिक रूप से और वनडे टीम के कप्तान शाई होप से निजी तौर पर जोसेफ ने माफ़ी मांगी थी।