Alzarri Joseph vs Mitchell Marsh in T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 5th T20) मंगलवार, 29 जुलाई को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला गया था जहां मेहमान टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) फेल हुए और 8 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बना सके। गौरतलब है कि एक बार फिर कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने उनका शिकार किया जो कि टी20 इंटरनेशनल में उनके काल बन चुके हैं।
जी हां, ऐसा ही है। टी20 इंटरनेशनल में अल्जारी जोसेफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के काल बन गए हैं जिन्होंने T20I में उन्हें 6 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 5 बार आउट किया। इतना ही नहीं, मिचेल मार्श कैरेबियाई बॉलर जोसेफ के सामने एक-एक रन के लिए तड़पते दिखे और 17 बॉल खेलकर सिर्फ 4.80 की औसत से 24 रन ही बना पाए। बता दें कि अल्जारी की 17 में से 10 बॉल पर मार्श एक रन भी नहीं बना सके हैं।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी अल्जारी जब-जब मिचेल मार्श के सामने गेंदबाज़ी करने आए तब-तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को घुटनों पर आना पड़ा। अल्जारी ने सीरीज में तीन मैच खेले जिसके दौरान तीनों ही बार उन्होंने ही मिचेल मार्श का विकेट झटका। ये एक बड़ा कारण है मिचेल मार्श सीरीज में भी फ्लॉप रहे और 5 मैचों में सिर्फ 16.20 की औसत से 81 रन ही जोड़ पाए।
Mitchell Marsh vs Alzarri Joseph in T20Is:
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 29, 2025
Ball faced - 17
Wickets - 5
Strike Rate - 8.47
Average - 4.80 pic.twitter.com/ZHKKPTYqVp