Alzarri Joseph: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 30 नवंबर (बुधवार) से होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जहां कैरेबियाई युवा स्टार गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से मेजबानों से कठिन सवाल पूछते नज़र आएंगे। लेकिन इन सब चीजों से पहले हम आपको बता दें कि अल्जारी जोसेफ का रिश्ता ऑस्ट्रेलिया से काफी पुराना है। दरअसल, काफी कम लोग ही यह जानते हैं कि 6 फीट 4 इंच लंबा यह तेज गेंदबाज़ छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट बॉलर के रूप में गेंदबाज़ी कर चुका हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के घर पर उन्हीं के खिलाफ खेलता नज़र आएगा।
26 वर्षीय अल्जारी जोसेफ ने एक लंबा सफर तय किया है। साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक नेट गेंदबाज़ की भूमिका भी निभाई थी और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के साइड-इन कोच जर्टिन लेंगर इस युवा कैरेबियाई गेंदबाज़ से काफी प्रभावित हुए थे। जर्टिन लेंगर जोसेफ की घातक बाउंसर और यॉर्कर को देखकर इतना खुश हुए थे कि उन्होंने जोसेफ की तुलना मशहूर धावक उसैन बोल्ट और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल से तक कर दी थी।
इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी अल्जारी जोसेफ की प्रगति से काफी प्रभावित हैं। डेविड वॉर्नर ने साल 2016 को याद करते हुए जोसेफ की तारीफ करते हुए कहा कि हमने उन्हें बिजली की तेजी से गेंदबाज़ी करते देखा है। हमे नहीं पता था कि वह कहां से आए हैं। उसके बाद से उन्हें विकसित होते देखना अच्छा है।
The First #AUSvWI Test Begins This Wednesday pic.twitter.com/qaE5UZ91ZM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 28, 2022