विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अमन मोखड़े ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बड़ा इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में उतरते ही मोखड़े ने इस सीजन 800 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि पृथ्वी शॉ और नारायण जगदीशन ने हासिल की थी।
रविवार, 18 जनवरी को बेंगलुरु में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ के ओपनर अमन मोखड़े ने एक खास मुकाम हासिल किया। सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में मोखड़े को 800 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया।
25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अमन मोखड़े इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने नाबाद 138 रन की दमदार पारी खेली थी और वहीं से उनके 800 रन पूरे करना लगभग तय माना जा रहा था। फाइनल में 33 रन बनाकर आउट होने के बावजूद वह इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे।