Amanjot Kaur Equals Virat Kohli Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (1 जुलाई) को ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 24 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत को मिली जीत में अहम रोल निभाया ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी 1 विकेट अपने खाते में डाला। बता दें कि यह उनके करियर का 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला था।
अमनजोत दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गईं हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 60 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 1 विकेट लिया है। इससे पहले 2012 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मैच में नाबाद 78 रन की पारी खेली थी और 1 विकेट लिया था।
कोहली उस मैच में और इस मैच में कौर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
Indian players who have scored 60+ runs and taken 1+ wicket in the same T20I match at an away or neutral venue:
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 2, 2025
• Virat Kohli vs , Colombo, 2012
(78* runs and 1 wicket)
• Amanjot Kaur vs , Bristol, 2025*
(63* runs and 1 wicket)
Both were awarded Player of the Match in… pic.twitter.com/8J9mLZ8GIE