भारत के इस महान खिलाड़ी ने पहली बार किया था ये कमाल जो आजतक है ऐतिहासिक रिकॉर्ड
4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKENMORE)। भारत ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जिसे इंग्लैंड 158 रनों से जीता था | क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKENMORE)। भारत ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जिसे इंग्लैंड 158 रनों से जीता था | क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास कमाल दिखाने में असफल साबित हुआ था।
VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके
लॉर्ड्स की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारत का पहला रन बनाने का सौभाग्य जनार्दन नावले ने प्राप्त किया | भारत के लिए पहला चौका नाउमल जूमाल ने और पहला चौका पुछल्ले बल्लेबाज अमर सिंह ने जड़ा था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला छक्का जड़नें वाले अमर सिंह का जन्म आज के ही दिन 1910 गुजरात के राजकोट में दर्ज हुआ था।
Trending
कोहली की नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना सचिन को ज्यादा पसंद है..
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अमर सिंह के ही नाम पर दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 1 छक्के की मदद से अमर सिंह ने 51 रन की यादगार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट भी हासिल किए थे।
HBD अजीत अगरकर: अपनी गेंदबाजी से कपिल देव की याद दिलाते थे अगरकर..