अमेजन वारियर्स ने हॉक्सबिल्स को 19 रनों से हराया, सैमुएल्स का शतक बेकार
मार्लोन सैमुएल्स की रिकॉर्ड नाबाद शतकीय पारी के बावजूद गयाना अमेजन वारियर्स ने एंटिगा हॉक्सबिल्स
बास्सेटेर (सेंट किट्स) /नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.) । मार्लोन सैमुएल्स की रिकॉर्ड नाबाद शतकीय पारी के बावजूद गयाना अमेजन वारियर्स ने एंटिगा हॉक्सबिल्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 22वें मैच में 19 रनों से हरा दिया। सैमुएल्स ने सीपीएल क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 106 रन बनाए। अपने इस विस्फोटक पारी में सैमुएल्स ने आठ छक्के और 10 चौके लगाए. इससे पहले वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिक 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में हॉक्सबिल्स की टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी।
हॉक्सबिल्स ने टॉस जीतकर वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। वारियर्स की शुरुआत खराब रही और लेंडिल सिमंस बिना खाता खोले तथा मोहम्मद हफीज आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हालांकि तीसरे विकेट के लिए मार्टिन गुप्तिल (90) और दिनेश रामदीन (51) ने 59 गेंदो में 114 रनों की साझेदारी की। क्रिस्टोफर ने 37 रन बनाए।
Trending
इसके बाद 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हॉक्सबिल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट केवल 32 रनों पर गिर गए। सलामी बल्लेबाज बेन डंक तीन और डेविड हसी 13 रन बनाकर आउट हुए। डांजा हयात भी बिना खाता खोले लौटे। इसके बाद ओरलांडो पीटर्स (67) और सैमुएल्स ने 86 गेंदो में 161 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया। दोनों की शानदार पारी के बावजूद हालांकि हॉक्सबिल्स लक्ष्य से 19 रन दूर रह गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप