Advertisement

रायडू ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करी

12 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे स्पोर्ट्स क्लाब में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत किया तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। पहले तो केएल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 12, 2016 • 17:41 PM
रायडू ने धोनी के रिकॉर्ड की करी बराबरी
रायडू ने धोनी के रिकॉर्ड की करी बराबरी ()
Advertisement

12 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे स्पोर्ट्स क्लाब में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत किया तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। पहले तो केएल राहुल ने अपने डैब्यू मैच में शतक जमाकर पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया जन्होंने डैब्यू मैच में शतक जमाया तो वहीं केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी कर रहे रायडू ने नाबाद 62 रन की पारी खेली।

अपने 62 रन की पारी के दौरान रायडू ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा किर्तीमान अपने नाम कर लिया। रायडू वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनानें के मामले में अपने वनडे टीम के कप्तान धोनी के बराबार पहुंच गए। रायडू ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हें जिन्होंने सबसे तेजी से 1000 रन अपने वनडे करियर में पूरे किए हैं।

Trending


रायडू ने अपने वनडे करियर के 29वीं पारी के दौरान 1000 रन पूरे कर यह असाधारण उपलब्धी प्राप्त करी तो कप्तान धोनी ने भी वनडे करियर  में 1000 रन पूरे करने में 29 पारी खेली थीं। आपको बता दें कि भारत के तरफ से सबसे तेजी से 1000 रन बनानें में कोहली का नंबर सबसे पहले आता है।

कोहली ने वनडे करियर में 1000 रन केवल 24 पारी खेलकर पूरी की थी।  इस लिस्ट में कोहली के साथ भारत के गब्बर यानि शिखर धवन हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा करने में कुल 24 पारी खेली थी। इस लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू हैं जिन्होंने 25 पारी में 1000 रन जमाए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS