इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपनी पसंद की टॉप 4 टीमें चुनी हैं, जो उनके अनुसार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी की गई वीडियो में रायडू ने यह चार टीमें चुनी हैं। रायडू की पसंद की दो टीमें ऐसी हैं, जिनके लिए वह आईपीएल खेल चुके हैं। बता दें कि रायडू आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह छह बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।
रायडू ने पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स चुनी, जिसका वह पिछले सीजन हिस्सा थे। आईपीएल 2023 में चेन्नई के चैंपियन बनने के साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इससे पहले वह 2018 औऱ 2021 आईपीएल में चैंपियन बनी चेन्नई के लिए खेले थे।
रायडू की दूसरी पसंद कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेगी। कोलकाता के लिए इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्डतोड़ 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि पिछले सीजन टीम टेबल में सातवें नंबर पर रही थी।
Smith, Steyn, Irfan, Moody, Sreesanth & more predict #IPLOnStar top 4 https://t.co/yhvMP97irZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2024