शिवम दुबे की जगह टीम में होगी संजू सैमसन की एंट्री! क्या इंडियन टीम में होगा बदलाव?
शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 2 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां इंडियन टीम का अगला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 12 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अंबाती रायडू इंडियन प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव चाहते हैं।
दुबे की जगह सैमसन की हो टीम में एंट्री
Trending
दरअसल, अंबाती रायडू का मानना है कि इंडियन XI में शिवम दुबे की जगह विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को जगह मिलनी चाहिए। अंबाती रायडू ने ये बयान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दिया। वो बोले, 'मुझे सचमुच में लगता है कि संजू सैमसन को शिवम दुबे से पहले खेलना चाहिए था।'
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद इंडियन टीम में उनका चयन बतौर ऑलराउंडर किया गया है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के शुरुआती दो मैच होने के बाद शिवम दुबे के नाम के सामने सिर्फ और सिर्फ 3 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि आयरलैंड के खिलाफ शिवम को ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ी तब वो सिर्फ 3 रन जोड़कर आउट हो गए।
Ambati Rayudu said, "I genuinely feel Sanju Samson should've played ahead of Shivam Dube". (Star Sports). pic.twitter.com/b3L3PIcaBD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2024
ये भी पढ़ें: USA Vs IND Dream11 Prediction, T20 WC 2024: मोनंक पटेल या रोहित शर्मा? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
टीम इंडिया का एकमात्र वॉर्मअप मैच जो कि बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था उसमें दुबे को गेंदबाज़ी करने का मौका मिला था और उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे, लेकिन अब वो टीम के सातवें बॉलिंग ऑप्शन बन चुके हैं ऐसे में ये साफ है कि अगर वो बैटिंग से योगदान नहीं करते तो उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
यही वजह है पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का भी मानना है कि शिवम दुबे के ऊपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए जो कि मिडिल ऑर्डर में दमदार बैटिंग कर सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा।
Also Read: Live Score
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज