BREAKING: अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से लिया संन्यास, वजह भी आई सामनें
4 नवंबर,(CRICKETNMORE) वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रायुडू ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला और
4 नवंबर,(CRICKETNMORE) वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रायुडू ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला और लंबे समय तक उन्हें यह मौका मिलना मुश्किल था। ऐसे में रायुडू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
रायुडू भारत की भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 4 बल्लेबाजी ऑप्शन के लिए चुना है।
Trending
रायुडू ने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और 17 साल लंबे फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 97 मैचों 6151 रन बनाए,जिसमें 16 शतक शामिल थे। हैदराबाद के अलावा रायुडू ने बड़ौदा और विदर्भ के लिए भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
भारतीय टीम अब जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। ये दोनों सीरीज वर्ल्ड कप 2019 खेलने के लिए रायुडू का असली ऑडिशन होगा।