Ambati Rayudu's X-Ray clear, says CSK coach Stephen Fleming (Image Source: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का कहना है कि बल्लेबाज अंबाती रायडू जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे उनका एक्स-रे बिल्कुल ठीक है। रायडू को रविवार को मुंबई के तेज गेंदबाज एडम मिलने की गेंद पर चोट लगी थी और वह रिटायर हर्ट हो गए थे। हालांकि, उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ।
टीम के मुख्य कोच फ्लेमिंग ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "रायडू का एक्स-रे ठीक है। हमें फ्रैक्चर का डर था लेकिन अच्छी खबर है। दीपक चाहर को क्रैंप है और हम उन्हें देख रहे हैं। यह दोनों ठीक हैं।"
फ्लेमिंग ने साथ ही सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायवाड़ की सराहना की जिन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का संतोषजनक स्कोर खड़ा कर सकी।