सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक जंक्शन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के काफिले को निकालने के लिए एम्बुलेंस तक को रोका जा रहा है।
अहमदाबाद में पंजरापोल चौराहे के ट्रैफिक जंक्शन पर एक कार चालक द्वारा इस वीडियो को शूट किया गया है। 17 सेकंड के इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तीन बसें भी नजर आ रही हैं। जो कई पुलिस वाहनों द्वारा जंक्शन पर ले जाई जा रही हैं और उनके लिए रास्ता बनाने के लिए एक जीप एम्बुलेंस को भी इंतजार करना पड़ रहा है।
CRICKETNMORE वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं करता है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अहमदाबाद पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर क्रिकेटर की बस को पहले जाने दिया! गुजरात की संवेदनशील सरकार मरीज के प्रति कितनी संवेदनशील हे वह इस घटना से पता चल जाता है। पहले एंबुलेंस को जाने देना चाहिए की क्रिकेटरों की बस को?'
यह देखिए, अहमदाबाद पुलिस की कामगिरी, IPL के क्रिकेटर्स के काफले की वजह से एम्ब्युलन्स रोक दी, क्या क्रिकेटर्स का प्रोटोकॉल आम आदमी की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है ?@VtvGujarati @isudan_gadhvi @golanihemant pic.twitter.com/bY6TIrQwOm
— Dixit Thakrar ( Vtv News ) (@ThakrarDixit) May 4, 2021