Amelia Kerr Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी करके एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि 25 साल के अमेलिया केर ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि WPL के इतिहास में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाई थी।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में अमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे 4 ओवर गेंदबाज़ी की और यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 28 रन देकर उनके 3 विकेट झटके। उन्होंने फोएबे लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन), सोफी एक्लेस्टोन (04 गेंदों पर 01 रन) और दीप्ति शर्मा (02 गेंदों पर 00 रन) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
खास बात ये है कि इसी के साथ अमेलिया केर ने महिला प्रीमियर लीग में अपने 50 विकेट पूरे किए और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। जान लें कि उन्होंने 34 मैचों की 34 इनिंग में ये आंकड़ां हासिल किया। उनके बाद WPL में सर्वाधिक विकेट हेली मैथ्यूज के नाम है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ही 31 मैचों की 31 इनिंग में 43 विकेट झटके हैं।