PSL 2025 के ओपनिंग मैच में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बल्ले से तो शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। कराची किंग्स ने 235 रन का टारगेट 4 गेंद शेष रहते चेज कर लिया, और जेम्स विंस ने जवाब में शतक लगाकर मैच का पासा पलट दिया। हालांकि रिज़वान ने सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि मैच से पहले टॉस पर दिए गए बयान से भी सभी का ध्यान खींचा।
मैच से पहले टॉस के दौरान जब डेविड वॉर्नर की कराची टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और टॉस प्रजेंटर ने रिज़वान से बात करनी चाही, तो उन्होंने इंग्लिश में जवाब देने की बजाय साफ कहा –"I want to speak in Urdu, please!" ये रिक्वेस्ट ऐसे वक्त पर आई है जब रिज़वान को उनकी इंग्लिश स्किल्स को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
यहां देखिए VIDEO:
Now you guys should be happy
mdash; (TasniMahi) April 12, 2025
Y’all made such a big deal out of Rizwan speaking English pic.twitter.com/iGIi6233ku