दिवाली हो या होली, युज़वेंद्र चहल जानते हैं कि फैन्स को कैसे एंटरटेन किया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक तरफ उनकी और धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें तेज़ हैं, वहीं दूसरी ओर चहल ने इन सब बातों को पीछे छोड़कर फेस्टिव मूड में नजर आए।
चहल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शाहरुख खान के आइकॉनिक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाले सीन को अपने ही अंदाज में रीक्रिएट करते दिखे। बैकग्राउंड में 'कभी खुशी कभी ग़म' फिल्म का हिट सॉन्ग बज रहा था। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया—"हमेशा खुशी, कभी नहीं ग़म ft. Yuzi bhai!"। उनका ये वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIDEO:
हाल ही में चहल को आरजे महवाश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर और भी चर्चाएं होने लगीं। उधर धनश्री वर्मा भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं। हालांकि, इन तमाम अटकलों के बावजूद चहल का आईपीएल करियर पूरे शबाब पर है।