वहाब रियाज इमेज ()
लंदन, 11 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सोमवार को स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेलने वाले मोहम्मद आमिर का समर्थन किया है। आमिर गुरुवार से शुरू होने वाले मैच से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।
आमिर ने 2010 में इसी मैदान पर जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। इसी कारण उन्हें पांच साल जेल में बिताने पड़े थे।
डेली मेल ने रियाज के हवाले से लिखा, "हम उनकी (आमिर) वापसी से खुश हैं। वह किसी भी विपक्षी के लिए खतरनाक गेंदबाज है।"