आमिर के आने से मजबूत होगी टीम : अकरम
कराची, 10 दिसम्बर- महान गेंदबाज वसीम अकरम ने मैच फिक्सिंग में संलिप्तता के दोष में निलंबन झेल चुके दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टीम में आने का समर्थन किया है और कहा है कि उनके आने से टीम को
कराची, 10 दिसम्बर- महान गेंदबाज वसीम अकरम ने मैच फिक्सिंग में संलिप्तता के दोष में निलंबन झेल चुके दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टीम में आने का समर्थन किया है और कहा है कि उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। आमिर ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद लगा प्रतिबंध पूरा करने के बाद क्रिकेट में वापसी की है।
एक समाचार पत्र ने अकरम के हवाले से लिखा है, "आमिर ने जो गलती की थी उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है। अब उन्हें टीम में मौका दिया जाना चाहिए। वह इस समय सबसे अच्छे गेंदबाज हैं और उनके आने से टीम मजबूत होगी।"
Trending
पूर्व गेंदबाज का मानना है कि आमिर को ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। हालांकि उन्होंने टी-20 विश्व कप टीम में आमिर के चयन की पैरवी की है।
अकरम से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने भी आमिर को अगले साल जनवरी में होने वाली श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करन के संकेत दिए थे। अब अकरम भी उनके सुर से सुर मिलाते नजर आ रहे हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था, " हमारा ध्यान उन पर है और वह टीम में वापसी कर सकते हैं।"
वहीं पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान रमीज रजा इस बात के समर्थन में नहीं हैं कि आमिर की टीम में वापसी हो। उन्होंने कहा है कि अगर उनके पास अधिकार होता को वह तेज गेंदबाज को कभी खेलना का मौका नहीं देते।
रजा ने कहा,"पाकिस्तान ने बहुत कुछ देखा है। मेरे पास इतना हौसला नहीं है कि मैं दोबारा यह सब देख सकूं। मैंने यह सब व्यक्तिगत तौर पर अनुभव किया है और जिसने भी यह सब देखा वह उन लोगों को कभी नहीं भूल सकता जो इससे जुड़े थे।"
वहीं पाकिस्तानी कोच वकार यूनुस ने इस मामले पर बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान से लंबी बात करने के बाद कहा, "हमारी उनके बारे में समान राय है। उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और वह टीम में वापसी करने के हकदार हैं।"
क्रिकेट में वापसी के बाद आमिर ने श्रेणी-2 की प्रतियोगिता में 22 विकेट हासिल किए। जबकि इससे पहले कैद-ए-आजम प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग दौर में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे।
इसके बाद पाकिस्तान प्रीमियर फर्स्ट क्लास प्रतियोगिता में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए, जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नौ मैच में 14 विकेट अपने नाम किए।
एजेंसी