Advertisement

इस लेग स्पिनर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रोहित और विराट

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने खुलासा कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे।

Advertisement
इस लेग स्पिनर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रोहित और विराट
इस लेग स्पिनर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रोहित और विराट (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 16, 2024 • 06:49 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस वजह से ये अटकले उठने लगी कि ये दोनों वनडे और टेस्ट क्रिकेट यानि कि इंटरनेशनल क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे। अब इस चीज पर स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ये दोनों संभवतः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 16, 2024 • 06:49 PM

मिश्रा ने कहा कि, "रोहित शर्मा का अभी दो-तीन साल का क्रिकेट बचा है, लेकिन वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। वह आईपीएल में खेलेंगे। वह दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली भी उसी समय संन्यास ले लेंगे। वे दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साथ संन्यास लेंगे और उन्हें अगली पीढ़ी के लिए संन्यास लेना होगा। अगर वे संन्यास नहीं लेंगे तो नये खिलाड़ी टीम में कैसे आयेंगे? वे पहले से ही 35+ के हैं, और रिटायरमेंट के समय, वे लगभग 39 वर्ष के होंगे। इसलिए, खिलाड़ी इस उम्र तक खेलते हैं, ज्यादा से ज्यादा 40।"

Trending

इसके अलावा मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों के व्यवहार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि फेम और पावर की वजह से विराट कोहली बदले है लेकिन रोहित शर्मा में शुरू से लेकर अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। मिश्रा ने कहा कि, "अंतर नेचर में है। रोहित अपने खिलाड़ियों के साथ बहुत खुले हैं। रोहित के बारे में एक बहुत अच्छी बात यह है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो वह वैसे ही थे जैसे अब हैं। शोहरत, ताकत और कप्तानी हासिल करने के बाद विराट में काफी बदलाव आए। हमारे बीच बहुत कम बातचीत होती थी। जब आपको सत्ता मिलती है, तो आपको लगता है कि हर कोई आपसे किसी कारण से बात कर रहा है।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

मिश्रा 41 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। मिश्रा ने अभी तक भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 ODI और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट हासिल किये है। 

Advertisement

Advertisement