Vijay Hazare Trophy (Google Search)
21 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अमित मिश्रा की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत हरियाण ने विजय हजार ट्रॉफी में ग्रुप सी के मुकाबले में असम की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। असम के 81 रनों के जवाब में हरियाणा ने 11.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम के लिए रियान पराग (24) और परवेज अजीज ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन परवेज के आउट होते ही पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और 10 ओवर सिर्फ 42 रन में ही आउट हो गए।
हरियाणा के लिए अमित ने 10 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अरुण चपराण ने दो और राहुल तेवतिया ने एक विकेट हासिल किया।