अमित मिश्रा ने आईपीएल में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड ()
8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के स्पिन गेंदबाद अमित मिश्रा ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ हो रहे आईपीएल के मुकाबले में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आरसीबी की पारी में उनके 2 ओवरों में पड़े तीन छक्के पड़े। इन्हें मिलाकर अब तक वह आईपीएल में 131 छक्के पड़वा चुके हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला और अमित मिश्रा के नाम ही था। लेकिन अब मिश्रा इस अनचाहे रिकॉर्ड में आगे निकल गए हैं। मिश्रा ने सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी की जिसमें वह 32 रन देकर महंगे साबित हुए। उनके हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया।