मुंबई, 17 जून| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के रूख पर कायम रहते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के मैदान पर द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना शनिवार को सिरे से खारिज कर दी। शाह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में दोनों देशों का खेलना ठीक है, लेकिन एक-दूसरे की जमीन पर क्रिकेट नहीं हो सकता।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
शाह से जब लंदन में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्या आप यह कहना चाहते हैं कि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलनी चाहिए? मुद्दा साफ है। हम वहां (पाकिस्तान) खेलने नहीं जाएंगे और न ही वह यहां खेलने आएंगे।" शाह गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष भी हैं। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भी कुछ दिन पहले दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की बात को नकार दिया था।