28 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 346 रनों की बढ़त ले ली है।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेटने के बाद भारत ने स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 54 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) नाबाद हैं।
इस पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं, वहीं जोश हेजलवु़ड को एक सफलता मिली। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 151 रनों का स्कोर बनाया था।
आपको बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विट कर भारत के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और कंगारू टीम का जमकर जमाक बनाया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विट में जहां बुमराह की ताऱीफ की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को सीधे - सीधे कहा है कि भारत से ना टकराए वरना ऐसा ही हर्ष होगा।
T 3041 - AAAHAHAAAAAAAA !!!! Well done Virat and team India .. ठोक दिया कंगारू को .. Bumrah तूने तो गुमराह कर दिया इन Aussies को .. और यार Kangaroo, तू न , पंगा मत लिया कर भारत से । जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली , यही हषर होगा
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018