पाकिस्तान में इस समय नेशनल टी-20 कप खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के जरिए पाकिस्तान को कई युवा प्रतिभाएं मिल रही हैं। 6 दिसंबर को खेले गए एक मुकाबले में 25 साल के अम्माद आलम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे वो लाइमलाइट में आ गए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके बिलाल आसिफ की ऐसी कुटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अमाद ने साल 2018 में सुई सदर्न गैस कंपनी के लिए खेलते हुए कायदे आजम ट्रॉफी से अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा है। घरेलू क्रिकेट में अमाद का बल्ला एक बार फिर चला है और इस बार उन्होंने नेशनल टी-20 कप के एक मैच में शोएब मलिक की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ जमकर गदर मचाया।
अमाद आलम ने इस मैच में 268.75 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में ही 43 रन बना दिए। उनकी इस तूफानी पारी के दौरान फैंस को 5 छक्के और 2 चौके भी देखने को मिले लेकिन इनमें से चार छक्के और एक चौका तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिया था। ये ओवर डाल रहे थे पाकिस्तान के लिए 8 इंटरनेशनल मैच खेल चुके बिलाल आसिफ। आसिफ के इस ओवर में अम्माद ने 5 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 28 रन लूट लिए। अम्माद के छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 6, 2023
The Ammad Alam show in Karachi! Destructive batting #NationalT20 | #AajaMaidanMein pic.twitter.com/9FqtC1hDcL