Andre Fletcher All Time XI: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया है। आंद्रे फ्लेचर ने अपनी टीम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। आंद्रे फ्लेचर की टीम में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
आंद्रे फ्लेचर ने रोहित शर्मा को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उनकी टीम में नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा का साथ देने के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है।
आंद्रे फ्लेचर ने अपनी टीम का विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी को बनाया है। वहीं जसप्रीत बुमराह आंद्रे फ्लेचर की टीम में तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हैं। आंद्रे फ्लेचर की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में एक 1 भी ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।
