Cricket Image for आंद्रे रसेल ने बर्थडे पर तूफानी पारी से रचा इतिहास,टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया (Image Source: Google)
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने गुरुवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। अपने बर्थडे के दिन रसेल ने 27 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली।
रसेल की इस पारी की शुरूआत बहुत धीमी रही और वह पहली 18 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना पाए। इसके बाद अगली 9 गेंद में उनके बल्ले से 29 रन निकले। अपनी इस पारी के दौरान रसेल ने खास कीर्तिमान अपने नाम किया।
रसेल ने अपनी पारी में 19वां रन पूरे करते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। इस फॉर्मेंट में इस आंकड़े को छूने वाले वह वेस्टइंडीज के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
6000 T20 runs at a strike rate of 169.47
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2021
Dre Russ, out of this world #DCvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/gMxaIR0Obn