Andre Russell Record: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बीते शनिवार, 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हुए मुकाबले में 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इसी के साथ रसेल ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, आंद्रे रसेल ने PBKS की इनिंग के 12वें ओवर में KKR के लिए अपने कोटे का पहला ओवर किया जिसमें उन्होंने प्रियांश आर्य का विकेट चटकाया। आपको बता दें कि इसी के साथ अब आंद्रे रसेल आईपीएल में अपने स्पेल का पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46वीं बार ये कारनामा किया है, जिसके साथ उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 45 बार आईपीएल में अपना पहला ओवर करते हुए विकेट चटकाया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पीयूष चावला नंबर-1 पर हैं जिन्होंने 48 बार ये कारनामा किया।
Players who have taken a wicket in their first over of a spell in IPL history
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 26, 2025
48 times – Piyush Chawla
46 times* – Andre Russell
45 times – Ravichandran Ashwin
44 times – Yuzvendra Chahal
38 times – Dwayne Bravo pic.twitter.com/kmXhBcYwi1
ये भी जान लीजिए कि आंद्रे रसेल आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज़ अपने स्पेल का पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। उनके बाद इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल हैं जिन्होंने 38 बार पहले ओवर में विकेट चटकाया।