Cricket Image for आईपीएल में हीरो और पीएसएल में 'ज़ीरो', ये हैं वो तीन फ्लॉप बल्लेबाज़ (Image Source: Google)
आजकल जिस तरह का क्रिकेट हो रहा है अगर उसे देखने के बाद हम ये कहें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा फैंस फ्रेंचाइजी क्रिकेट को पसंद करने लगे हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। चाहे वो आईपीएल हो, बीबीएल हो या पीएसएल सभी आज, दुनिया में लोकप्रिय टी -20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुके हैं।
हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी लीग माना जाता है और यही कारण है कि बाकी लीग के मुकाबले स्टार खिलाड़ी भी इस लीग में अपना सबकुछ झोंकते हुए नजर आते हैं। तो आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने की कोशिश करते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में तो हीरो बनकर निकलते हैं लेकिन पीएसएल में पहुंचते ही ज़ीरो बन जाते हैं।
आंद्रे रसल