VIDEO : खतरनाक आंद्रे रसल को सैम कुरेन ने दिया चकमा, फिफ्टी लगाने के बाद क्लीन बोल्ड हुआ केकेआर का स्टार
आईपीएल के 14 वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए और ऐसा लगने लगा कि शायद ये मैच
आईपीएल के 14 वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए और ऐसा लगने लगा कि शायद ये मैच केकेआर की टीम एकतरफा हार जाएगी लेकिन तभी आंद्रे रसल ने एंट्री ली और मैच को रोमांचक बना दिया।
रसल ने अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हुए इस एकतरफा मुकाबले में जान भर दी और तेज़तर्रार अर्द्धशतक ठोककर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, रसल जिस अंदाज से आउट हुए उसे देखकर वो खुद हैरान रह गए।
Trending
केकेआर की पारी का 12वां ओवर डालने के लिए धोनी ने सैम कुरेन को बुलाया और सैम कुरेन ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसल को चकमा देकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दरअसल, कुरेन ने गेंद रसल की लेग स्टंप पर डाली लेकिन रसल को लगा कि गेंद शायद वाइड हो जाएगी लेकिन गेंद उनकी टांगों के पीछे से होते हुए स्टंप्स पर जा घुसी और वो आउट हो गए।
Sam Curran You Beauty What a deliveryyyyy
— Siva Harsha (@SivaHarsha_1) April 21, 2021
Mighty Russell Assam#CSKvsKKR pic.twitter.com/22bMXAMXmX
इससे पहले सीएसके के सभी गेंदबाज़ रसल को ऑफ स्टंप पर गेंदबाज़ी कर रहे थे और रसल कुरेन से भी यही उम्मीद कर रहे थे कि शायद वो भी वहीं गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन कुरेन ने सभी को हैरान करते हुए रसल को लेग स्टंप पर बॉल किया और वो बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले रसल ने 22 गेंदों में 54 रन ठोक डाले और इस दौरान उन्होंने 6 बड़े-बड़े छक्के और तीन चौके भी लगाए।