Andre Russell vs Haris Rauf: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) के लिए खेलते हुए सोमवार (8 जुलाई) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns ) के खिलाफ खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) के मुकाबले में 25 गेंदों में नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने दो चौके औऱ तीन विशालकाय छक्के जड़े।
रसेल ने यूनिकॉर्न्स के लिए 20वां और आखिरी ओवर डालने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से लंबा छक्का जड़ा, जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।
रसेल का यह छक्का 351 फुट यानी 107 टीम लंबा था। रसेल का यह शॉट देखकर डगआउट में बैठे उनके साथी खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी दंग रह गए औऱ उनकी हंसी छूट गई।