आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला मजेदार चौका, बाउंसर से बचने गए औऱ लग गया ऐसा शॉट,देखें Video (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Ander Russell) मंगलवार (21 जनवरी) को आबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच हुए इंटरनेशनल लीग टी-20 के मुकाबले में मजेदार शॉट खेला।
नाइट राइडर्स की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने तेज रफ्तार शॉर्ट पिंच गेंद डाली। शानदार बाउंसर से बचने के लिए रसेल नीचे झुके लेकिन बल्ले को सही समय पर नीचे नहीं ला पाए। गेंद उनके बल्ले के किनारे पर जाकर लगी और विकेटकीपर की बायीं तरफ से चौके के लिए बाउंड्री पार चली रही, वहीं रसेल का सुंलन बिगड़ा और वह मैदान पर गिर गए।
रसेल ने इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की। वह 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उनकी टीम को 28 रन से हार का सामना करा पड़ा।