Advertisement

आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला मजेदार चौका, बाउंसर से बचने गए औऱ लग गया ऐसा शॉट,देखें Video

कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Ander Russell) मंगलवार (21 जनवरी) को आबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच हुए इंटरनेशनल लीग टी-20 के मुकाबले में मजेदार शॉट खेला।  नाइट राइडर्स की...

Advertisement
आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला मजेदार चौका, बाउंसर से बचने गए औऱ लग गया ऐसा शॉट,देखें Video
आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला मजेदार चौका, बाउंसर से बचने गए औऱ लग गया ऐसा शॉट,देखें Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2025 • 02:31 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Ander Russell) मंगलवार (21 जनवरी) को आबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच हुए इंटरनेशनल लीग टी-20 के मुकाबले में मजेदार शॉट खेला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2025 • 02:31 PM

नाइट राइडर्स की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने तेज रफ्तार शॉर्ट पिंच गेंद डाली। शानदार बाउंसर से बचने के लिए रसेल नीचे झुके लेकिन बल्ले को सही समय पर नीचे नहीं ला पाए। गेंद उनके बल्ले के किनारे पर जाकर लगी और विकेटकीपर की बायीं तरफ से चौके के लिए बाउंड्री पार चली रही, वहीं रसेल का सुंलन बिगड़ा और वह मैदान पर गिर गए।

Trending

रसेल ने इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की। वह 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उनकी टीम को 28 रन से हार का सामना करा पड़ा। 

बता दें कि लीग के मौजूदा सीजन में नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रसेल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5 पारियों में 175,80 की स्ट्राईक रेट 109 रन बनाए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by International League T20 (@ilt20official)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सुनील नारायण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। अभी तक पांच मैचों में दो जीत मिली है और टीम टेबल मे तीसरे नंबर पर है। 
नाइट राइडर्स की टीम अनपना अगला मैच 24 जनवरी को एमआई एमिरेट्स के खिलाफ ही खेलेगी। 

Advertisement

Advertisement