Andre Russell: बिग बैश लीग में आंद्रे रसेल विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। Melbourne Renegades और Brisbane Heat के बीच खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रौद्र रूप देखने को मिला। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए आंद्रे रसेल ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। 57 रनों की पारी में रसेल ने 6 छक्के जड़े।
वहीं तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल नेसेर की गेंद पर उनके बल्ले से निकले छक्के ने कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली को चौंक दिया था। माइकल नेसेर ने लेंथ बॉल फेंकी जिसे आंद्रे रसेल ने भाप लिया और डीप स्कवॉयर लेग की दिशा में गेंद को सीमारेखा के पार दूसरे टायर के पास पहुंचा दिया।
आंद्रे रसेल के बल्ले से टकराते ही जैसे गेंद हवाई यात्रा पर निकली वैसे ही कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली का मुंह खुला का खुला रह गया। ब्रेट ली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।
That ball is LONG GONE!! #BBL12 pic.twitter.com/5PUhyEMviu
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2022