Advertisement

BBL: आंद्रे रसेल ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का , खुला रह गया ब्रेट ली का मुंह, देखें वीडियो

बिग बैश लीग के 10वें मैच में आंद्रे रसेल विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। 57 रनों की पारी में रसेल ने 6 छक्के जड़े।

Advertisement
Cricket Image for Andre Russell Monstrous Six Brett Lee Reaction Bbl 2022
Cricket Image for Andre Russell Monstrous Six Brett Lee Reaction Bbl 2022 (Andre Russell Monstrous Six)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 21, 2022 • 04:41 PM

Andre Russell: बिग बैश लीग में आंद्रे रसेल विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। Melbourne Renegades और Brisbane Heat के बीच खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रौद्र रूप देखने को मिला। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए आंद्रे रसेल ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। 57 रनों की पारी में रसेल ने 6 छक्के जड़े।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 21, 2022 • 04:41 PM

वहीं तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल नेसेर की गेंद पर उनके बल्ले से निकले छक्के ने कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली को चौंक दिया था। माइकल नेसेर ने लेंथ बॉल फेंकी जिसे आंद्रे रसेल ने भाप लिया और डीप स्कवॉयर लेग की दिशा में गेंद को सीमारेखा के पार दूसरे टायर के पास पहुंचा दिया।

Trending

आंद्रे रसेल के बल्ले से टकराते ही जैसे गेंद हवाई यात्रा पर निकली वैसे ही कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली का मुंह खुला का खुला रह गया। ब्रेट ली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल स्टार्क से ज्यादा घातक बने अर्जुन तेंदुलकर, शेर की तरह दहाड़ा सचिन का पूत

टॉम रॉजर्स ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। रनचेज के दौरान Melbourne Renegades टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और माइकल नेसेर ने उनके टॉप ऑर्डर को धवस्त कर दिया। मेलबर्न की टीम ने महज 9 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद आंद्रे रसेल ने फिंच के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक मेलबर्न की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement