आंद्रे रसेल के काले बल्ले के इस्तमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला
सिडनी, 28 दिसम्बर । क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के काले बल्ले पर लगी रोक को मंगलवार को वापस ले लिया है। बीबीएल में रसेल सिडनी थंडर्स की
सिडनी, 28 दिसम्बर । क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल के काले बल्ले पर लगी रोक को मंगलवार को वापस ले लिया है। बीबीएल में रसेल सिडनी थंडर्स की टीम का हिस्सा हैं। सीए ने कुछ दिन पहले रसेल द्वारा काले बल्ले के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह उसने गेंद पर बल्ले से बने निशानों को बताया था।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी कराएगें शिखर धवन की वापसी..
सीए ने इस बल्ले के निर्माण पर चर्चा के बाद रसेल पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया। बीबीएल के नियमों के अनुसार, एक खिलाड़ी रंग-बिरंगे बल्लों का उपयोग सीए की इजाजत से ही कर सकता है। लीग के प्रमुख एंथनी एवरेर्ड ने एक बयान में कहा, "मैच के अधिकारियों से मिली प्रतिक्रिया में यह कहा गया कि रसेल द्वारा इस्तेमाल किए गए काले बल्ले से गेंद पर निशान बन गए थे। इसके बाद रसेल ने बल्ले की निर्माता कंपनी से इसके निर्माण में सुधार करने के लिए कहा।"
Trending
BREAKING: मोहम्मद शमी की जगह यह गेंदबाज होगा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल
एंथनी ने बताया कि रसेल के कहने पर बल्ले पर एक कवर लगाया गया, जिससे गेंद पर कोई रंग न लगे। उन्होंने कहा, "हम आश्वस्त हैं कि अब बल्ले से कोई रंग नहीं छूटेगा और इससे खेल के नियमों का उल्लंघन नहीं होगा। हमने रसेल को काले बल्ले के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।"
OMG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारत के फैन्स को दिया झटका, कोहली को बताया औसत बल्लेबाज