IPL 2025: आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और नॉर्खिया के बल्ले के गेज टेस्ट में हुए फेल, फिर बदलना पड़ा बल (Image Source: Twitter)
PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नारायण (Sunil Narine) और एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) बल्ले की माप जांच में फेल हो गए, जिसके बाद उन्हें अपने बल्ले को बदलना पड़ा।
बता दें कि मौजूदा सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और फिर मुंबई इंडियंस औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान अंपायरों ने कई खिलाड़ियों को बल्ले माप जांच की थी।
इस जांच के दौरान बल्ले को एक गेज़ के बीच से गुजारा जाता है।