Advertisement
Advertisement
Advertisement

KXIP के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले रसेल ने कहा, ऐसी गेंद मिलेगी तो बल्ले से धमाका करूंगा

28 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में होती है तो वह बड़ा शॉट

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 28, 2019 • 13:47 PM
KXIP के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले रसेल ने कहा, ऐसी गेंद मिलेगी तो बल्ले धमाका करूंगा Images
KXIP के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले रसेल ने कहा, ऐसी गेंद मिलेगी तो बल्ले धमाका करूंगा Images (Twitter)
Advertisement

28 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में होती है तो वह बड़ा शॉट मारने का प्रयास करते है।

रसेल ने 17 गेंदों में 48 रन बनाकर ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

मैच के बाद रसेल ने कहा, "आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में हुई, तो मैं बड़ा शॉट खेलता हूं। मैं कई वर्षो से ऐसा कर रहा हूं और यह काम भी कर रही है और मैं खुश हूं।"

हालांकि, रसेल की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बेहतरी यॉर्कर डालकर आउट कर दिया था, लेकिन उस समय पंजाब के केवल तीन खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल का निर्णय लिया। 

रसेल ने कहा, "30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद। वह एक नया खिलाड़ी है, मैं उसका नाम भूल गया लेकिन बहुत बढ़िया। धन्यवाद। जब मैं आउट हुआ..मैं सोच रहा था कि आज मैंने मौका गंवा दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि डगआउट में सभी नो बॉल का इशारा कर रहे हैं तो मैंने सोचा कि भगवान यह फ्रंट फुट वाली नो बॉल हो और मुझे फ्री-हिट मिले।

Trending


लेकिन मुझे एहसास हुआ कि एक खिलाड़ी घेरे के बाहर है और मैंन उस मौके का लाभ उठाया। आपको हर रोज ऐसे मौके नहीं मिलते और इन मौकों का फायदा उठाना होता है।" रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।  कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement