वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी-20 के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते है और उन्होंने पिछले कुछ सीजन में टीम के लिए कई एक तरफा मैच जिताये है।
कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2020 में रसेल केकेआर की टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऐसा उतर सकते हैं। साथ ही ऊपर बल्लेबाजी के लिए आने के बाद वह दोहरा शतक जड़ने की भी काबिलियत रखते हैं।
डेविड हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "क्यों नहीं? अगर इससे टीम को फायदा होता है और हमें मैच जीतने में मदद मिलती है तो आंद्रे रसेल जरूर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते है। अगर वो 60 गेंद खेलते हैं तो हो सकता है कि वो दोहरा शतक भी बना दे। रसेल कुछ भी कर सकते है। वो कोलकाता की टीम के जान है।"