Advertisement

VIDEO: 'सैंडपेपर कांड' पर बोले फ्लिंटॉफ, कहा-'मिचेल स्टार्क को सबकुछ पता था'

इंग्लैड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने रिएक्ट किया है। बैनक्रॉफ्ट, स्मिथ और वार्नर के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने खेद प्रकट करते हुए कई बातें कही हैं।

Advertisement
Cricket Image for  Andrew Flintoff Talks Aussie Ball Tampering Saga
Cricket Image for Andrew Flintoff Talks Aussie Ball Tampering Saga (Andrew Flintoff And Mitchell Starc)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 10:39 PM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के खुलासे के बाद 2018 में साउथ अफ्रीका में हुई सैंडपेपरगेट का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। अब इस पूरे मामले पर इंग्लैड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने रिएक्ट किया है। बैनक्रॉफ्ट, स्मिथ और वार्नर के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने खेद प्रकट करते हुए कई बातें कही हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 10:39 PM

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा, 'क्रिकेट मैच में गेंद की काफी अहम भूमिका होती है। एक गेंदबाज को अच्छे से पता होता है कि अगर गेंद घूम रही है और हरकत कर रही है तब आप मैच में बने हुए हो। अगर ऐसा नहीं हो रहा है गेंद से कोई मदद नहीं मिल रही है तब गेंदबाज के लिए भी कुछ नहीं होता है। टीम मीटिंग में अक्सर इसके बारे में चर्चा होती है।'

Trending

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने आगे कहा, 'टीम मीटिंग में बात होती है कि कैसे मैच के दौरान गेंद को ठीक रखा जाएगा और कौन सा खिलाड़ी यह काम करेगा। और अब अगर आप ऐसा कहते हैं कि टीम में बैनक्रॉफ्ट, स्मिथ और वार्नर के लिए अलावा किसी को कुछ नहीं पता था तो यह गलत है। अगर ऐसा है तो फिर मैं मिचेल स्टार्क के लिए शर्मिंदगी महसूस करता हूं।'

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा, 'जब स्टार्क के हाथ में गेंद थी और वह गेंद डाल रहे थे और गेंद लगातार हरकत कर रही थी तब क्या वह सोच रहे थे कि वो वसीम अकरम हैं जो वो ऐसा कर पा रहे हैं। क्या उन्हें लग रहा था कि मैं हैरान करने वाली चीज कर रहा हूं। इसलिए मुझसे ऐसा ना कहें कि स्टार्क को इस बारे में पता नहीं था। अगर मेरे हाथ में आप गेंद दोगे तो मैं बता दूंगा कि किस गेंद के साथ छेड़छाड़ हुई है।' 

बता दें कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बॉल टैम्परिंग योजना को लेकर हमारी टीम के गेंदबाजों को शायद पहले से ही पता था। सैंडपेपरगेट कांड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस वक्त बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा दिया था इसके अलावा डेविड वॉर्नर और उस वक्त टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को भी 12 महीने के लिए बैन कर दिया गया था।

Advertisement

Advertisement