Australia Cricket Team (Google Search)
15 अगस्त,नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (14 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के सितंबर में होने वाले दौरे की घोषणा कर दी। इस दौरे पर तीन टी-20 औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 4 सितंबर से होगी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं होंगे। क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच हैं। उन्हें इस साल की शुरूआत में पैडी अप्टन की जगह यह जिम्मेदारी मिली थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर रहा, “ ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभाने के चलते टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे।”