Advertisement

OMG: कुक के कप्तानी छोड़ने पर एंड्रयू स्ट्रॉस ने एलिस्टर कुक की उड़ाई इस तरह से खिल्ली

लॉर्ड्स, 7 फरवरी | इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि कुक इंग्लैंड टीम की कप्तानी से थक चुके थे। कुक ने

Advertisement
OMG: कुक के कप्तानी छोड़ने पर एंड्रयू स्ट्रॉस ने एलिस्टर कुक की उड़ाई इस तरह से
OMG: कुक के कप्तानी छोड़ने पर एंड्रयू स्ट्रॉस ने एलिस्टर कुक की उड़ाई इस तरह से ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2017 • 05:25 PM

लॉर्ड्स, 7 फरवरी | इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि कुक इंग्लैंड टीम की कप्तानी से थक चुके थे। कुक ने सोमवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए रिकार्ड 59 टेस्ट में कप्तानी की। बीबीसी ने स्ट्रॉस के हवाले से लिखा है, "कुक इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान की हैसियत में मिलने वाली लगातार सख्ती से थक चुके थे।" कुक ने स्ट्रॉस के बाद ही इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली थी। OMG: टी- 20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंद पर बनाए 300 रन

स्ट्रॉस ने कहा है कि कुक के जाने के बाद उप कप्तान जो रूट कप्तानी के पद के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा है कि वह किसी और के भी इस पद पर आने की संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं। कुक टेस्ट में इंग्लैंड के ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 140 टेस्ट मैचों में 11,057 रन बनाए हैं और 30 शतक जड़े हैं। पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-4 से हारने के बाद कुक की कप्तान की काफी आलोचना हुई थी। 

स्ट्रॉस ने कहा कि कुक ने यह फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय लिया।  स्ट्रॉस ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि यह मुश्किल शीतकालीन सत्र रहा है। उनके लिए कप्तानी छोड़ने का यह सही समय था। उन्होंने सोचा होगा कि टीम को आगे ले जाने के लिए सही रास्ता क्या हो सकता है।" उन्होंने कहा, "जनवरी में मैंने उनसे बात की थी। तब यह साफ लगा कि कुक को लगता है कि अगले 12 महीने टीम की आगे ले जाने के लिए काफी ऊर्जा व प्रतिबद्धता की जरूरत है।" बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा झटका, दिग्गज स्पिन गेंदबाज हुआ बाहर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "सिर्फ आपको ही पता होता है कि आपमें कितनी ऊर्जा बची है और इंग्लैंड की कप्तानी आप से कितनी ऊर्जा ले रही है।" स्ट्रॉस ने कहा, "उन्हें (कुक को) लगता है कि यह समय है जब नई पीढ़ी को मौका दिया जाए और एक नई सोच को टीम की जिम्मेदारी दी जाए।" स्ट्रॉस ने कहा कि उन्होंने कुक को अपना फैसला वापस लेने को नहीं कहा। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, "एक बार जब साफ हो गया कि वह क्या सोच रहे हैं और यह उनका फैसला है तो फिर ऐसे में उनको मनाना गलत होता।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2017 • 05:25 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement