Cricket Image for Andrew Symonds Herschelle Gibbs And Gary Sobers Cricketers Who Drunk On Field (Cricketers Who Were Drunk On Field)
क्रिकेटर्स फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। क्रिकेटर्स भी अपने ऑन-द-फील्ड और ऑफ-द-फील्ड एक्टिविटी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बीते सालों हमने कई ऐसे क्रिकेटरों को देखा है जो अपने व्यवहार के लिए विवादों में रहे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ उन्हीं 5 क्रिकेटरों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जो शराब के शिकार होने के चलते विवादों में रहे।
हर्षल गिब्स: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षल गिब्स के बल्ले से निकली 175 रनों की पारी को शायद ही कोई फैन कभी भूल पाएगा। गिब्स की इस पारी को इंटरनेशनल क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है। हर्षल गिब्स ने अपनी आत्मकथा 'टू द पॉइंट' में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बैटिंग से कुछ घंटे पहले शराब पी थी।



