Advertisement

इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताए आईपीएल खेलने के फायदे और नुकसान

लंदन, 26 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अस्थायी निदेशक एंडी फ्लावर ने अपने खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से होने वाले सुधार को

Advertisement
 Andy Flower counts benefits and drawbacks of playing IPL 
Andy Flower counts benefits and drawbacks of playing IPL  (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2018 • 06:58 PM

लंदन, 26 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अस्थायी निदेशक एंडी फ्लावर ने अपने खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से होने वाले सुधार को प्रभावित कर सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2018 • 06:58 PM

फ्लावर इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और रोचक बात यह है कि उनके रहते टीम के कई खिलाड़ी खासकर केविन पीटरसन आईपीएल में खेलना चाहते थे। 

Trending

फ्लावर ने हालांकि आईपीएल में खेलने के फायदे भी गिनाए और कहा कि यहां खेलने से खिलाड़ी दवाब में खेलना सीखता है साथ ही विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के अलावा दर्शकों की भीड़ में भी खेलने से काफी कुछ सीखता है। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फ्लावर के हवाले से लिखा है, "इस समय ईसीबी का मानना है कि हमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना चाहिए। आईपीएल जैसे मुद्दे पर जब से मैंने अपना फैसला बताया था तब से काफी लोग कह सकते हैं कि चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं।"
जिम्बाब्वे के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "आईपीएल में खेलने से हालांकि हमारे खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मिलने वाले शानदार मौकों को खो देते हैं। इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन इस समय देखा जाए तो वह अलग-अलग तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं, दवाब में खेल रहे हैं। भीड़ के सामने खेल रहे हैं। साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे हैं।"

आईपीएल के 11वें सीजन में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, मार्क वुड ने हिस्सा लिया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement