लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी नए कोच की तलाश में हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार एंडी फ्लावर राजस्थान रॉयल्स का नया हेड कोच बनने की रेस में हैं। हालांकि इसे लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हाल ही में खबर आई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को हेड कोच पद के लिए चुना है।
बता दें कि श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। अगर फ्लावर राजस्थान के साथ जुड़ते हैं तो संगाकारा के पद पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि कई फ्रेंचाइजी लीग में फ्लावर का बतौर कोच रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनके कार्यकाल में सीपीएल 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स रनरअप रही थी। इसके अलावा 2021 में मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग और 2022 में गल्फ जायंट्स ने 2023 में इंटरनेशनल लीग टी-20 का खिताब जीता था। फ्लावर के हेड कोच रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 औऱ 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची।