9 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम में जहां वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर भ्रमित है तो वहीं टेस्ट में ओपनर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए मुसीबत बन पड़ा है। यही कारण रहा कि बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को बदलकर विक्रम राठौर को भारत का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया।
एक तरफ जहां टेस्ट में अब रोहित शर्मा को बतौर ओपनर बल्लेबाजी कराने को लेकर क्रिकेट पंडित अपनी - अपनी राय दे रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व कोच, कप्तान और दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले का मानना है कि रोहित को इस समय टेस्ट में ओपनर के तौर पर टीम में शामिल नहीं करनी चाहिए।
अनिल कुंबले ने सीधे तौर पर अपनी राय दी और कहा कि यदि हम यह फैसला करते हैं तो बिल्कुल ही निराधार होगा। क्योंकि हमें एक उचित फैसला के तहत ही ऐसा करना चाहिए। रोहित शर्मा को टेस्ट में बतौर ओपनर जिम्मेदारी देना स्थाई विकल्प नहीं हो सकता है।