हितों के टकराव से निपटना चुनौतीपूर्ण है, कुंबले का आया ऐसा बयान Images (Twitter)
पणजी, 10 अगस्त | पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि हर किसी के जीवन में हितों का टकराव हो सकता है। कुंबले का यह बयान उस मामले के बाद आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को नोटिस जारी किया है।
कुंबले ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि हर पेशेवर व्यक्ति के साथ हितों के टकराव होते हैं। आप कैसे उनका सामना करते हैं, आप किस तरह उसमें शामिल होते हैं, यह काफी अहम रहता है।
जब लोगों को पता चलता है कि आप किसी भी पेशे में किस तरह से शामिल हैं, तो मुझे नहीं लगता कि किसी तरह के हितों के टकराव का मामला बनता है।"