David Miller Shot Ankit Rajpoot (Twitter)
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है। 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। टूर्नामेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस लगातार जारी है।
रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान डेविड मिलर के करारे शॉट से गेंदबाज घायल होने से बाल-बाल बच गया।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मिलर ने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की गेंद पर रॉकेट शॉट खेला। यह शॉट उस तरफ चला गया जहां फॉलो थ्रू में राजपूत जाकर रुके थे। समय रहते राजपूत नीचे झुक गए वरना बुरी तरह चोटिल हो सकते थे। यह पूरी घटना मिलर के हेलमेट पर लगे कैमरे में कैद हो गई ।