IPL 2020: डेविड मिलर के रॉकेट शॉट से बाल-बाल बचा गेंदबाज, हेलमेट पर लगे कैमरे में कैद हुई घटना,देखें Video
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है। 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। टूर्नामेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स की...
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है। 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। टूर्नामेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस लगातार जारी है।
रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान डेविड मिलर के करारे शॉट से गेंदबाज घायल होने से बाल-बाल बच गया।
Trending
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मिलर ने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की गेंद पर रॉकेट शॉट खेला। यह शॉट उस तरफ चला गया जहां फॉलो थ्रू में राजपूत जाकर रुके थे। समय रहते राजपूत नीचे झुक गए वरना बुरी तरह चोटिल हो सकते थे। यह पूरी घटना मिलर के हेलमेट पर लगे कैमरे में कैद हो गई ।
इस घटना के बाद राजपूत चौंककर अपनी हंसी नहीं रोक पाए,लेकिन डेविड मिलकर ने अपने इस शॉट के लिए उनसे मांफी भी मांगी।
डेविड मिलर ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 79 मैचों में 1850 रन बनाए हैं।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2020 में अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 सितंबर को शारजहा में खेलेगी।
Oye teri #RoyalsFamily | #HallaBol | @DavidMillerSA12 | @44rajpoot pic.twitter.com/jNOBs4NzNV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2020