Annabel Sutherland Century: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 दिसंबर को बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
दरअसल, इस मुकाबले में 23 वर्षीय एन्नाबेल सदरलैंड ने 81 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर डबल रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही वो ODI क्रिकेट में नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने लगातार दो वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी हो।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोकने से पहले एन्नाबेल सदरलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 11 दिसंबर को वाका के मैदान पर 95 बॉल पर 110 रनों जड़ते हुए शतक ठोका था। इतना ही नहीं, सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के बाद सबसे युवा ऑस्ट्रेलियन होते हुए तीन वनडे सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Another hundred for Annabel Sutherland!
— Australian Women's Cricket Team (@AusWomenCricket) December 21, 2024
Certified superstar. #NZvAUS pic.twitter.com/5LcYdqbsJp