इंदौर के होलकर स्टेडियम में वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की एनेके बॉश ने दिखाया अपना कमाल। न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ मैडी ग्रीन ने रिवर्स स्वीप खेलकर गैप निकालने की कोशिश की, लेकिन बॉश ने पीछे पॉइंट पर शानदार डाइविंग कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस कैच ने न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया। वहीं न्यूजीलैंड इस पारी में नॉनकुलुलेको म्लाबा की घातक गेंदबाजी के चलते 231 रन पर ही सिमट गई।
सोमवार(6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर एनेके बॉश ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच में ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर वहां मौजुद फैंस भी दंग रह गए। न्यूज़ीलैंड की मैडी ग्रीन ने म्लाबा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन शॉट में दिशा और ताकत दोनों की कमी थी। पीछे पॉइंट पर खड़ी बॉश ने अपने रिफ्लेक्स और एथलेटिसिज़्म का कमाल दिखाते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया और मैडी ग्रीन को 4 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। एनेके बॉश का यह कैच सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
VIDEO: