आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 22 से 26 जून के बीच बारबाडोस में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का वार्षिक सम्मेलन 22 से 26 जून के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में होगा।
नई दिल्ली, 16 मार्च (Cricketnmore)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का वार्षिक सम्मेलन 22 से 26 जून के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में होगा। आईसीसी ने कहा कि यह पहला मौका है जब आईसीसी की वार्षिक बैठक वेस्टइंडीज में होगी और इसमें आईसीसी के 50 से अधिक सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
जरूर पढ़े⇒भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में होगी क्रिकेट श्रृंखला-शहरयार
Trending
आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन के अनुसार हम आईसीसी वार्षिक सम्मेलन को पहली बार वेस्टइंडीज में आयोजित करने को लेकर उत्साहित है तथा मुझे पूरा विश्वास है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और बारबाडोस दोनों इन महत्वपूर्ण बैठकों के लिये अच्छा मेजबान साबित होगा।
बारबाडोस क्रिकेट संघ और बारबाडोस पर्यटन विभाग के सहयोग से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा। डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन ने कहा, हम विश्व क्रिकेट के अपने दोस्तों का स्वागत करने तथा क्रिकेट के प्रति अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य के जुनून को दुनिया के सामने लाने के लिये तैयार है।
एजेंसी